Home उत्तर प्रदेश प्रधान जी के दावे-वादे: बृजमनगंज ब्लॉक की लहरा पंचायत के प्रधान...

प्रधान जी के दावे-वादे: बृजमनगंज ब्लॉक की लहरा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Brijmanganj(Maharajganj) News

7

दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक की लहरा पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि हजारी निषाद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्ते, मैं हजारी निषाद, लेहाड़ा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हूँ। मेरा ज़िला महाराजगंज है, ब्लॉक बृजमनगंज है। जब से मैं इस पाँच वर्षीय योजना में प्रधान बना हूँ, तब से मैंने बहुत विकास कार्य किए हैं। चाहे वह नाली निर्माण हो, इंटरलॉकिंग हो, आरसीसी हो, या कायाकल्प हो। मैंने अपनी ग्राम सभा का चौतरफा विकास किया है। जनता मुझे पुनः अवसर देगी तो इससे भी अधिक कार्य होंगे। क्योंकि मैंने ऐसे-ऐसे कार्य किए हैं जो मेरी ग्राम सभा में पहले कभी नहीं हुए थे। यदि जनता चाहेगी और मुझे इस लायक समझेगी तो वह मुझे फिर से प्रधान बनाएगी और मैं आगे भी विकास कार्य करता रहूँगा। जनता जिस भी समस्या को लेकर , जब भी वह मेरे पास आती है, चाहे वह किसी भी विपदा में हो, जैसे किसी के निधन पर या किसी भी समस्या में, मैं उनका सहयोग करता हूँ। मैं जरूरतमंदों को अपनी ओर से दवा का पैसा भी देता हूँ। इतना ही नहीं, जब रात-बिरात किसी की तबियत खराब होती है और वे मुझे बुलाते हैं तो मैं जाता हूँ। मैं हर तरह से अथक प्रयास करके मदद करता हूँ। पंचायत चुनाव और गांव की खबरों को देखने के डाउनलोड करे दैनिक भास्कर ऐप, धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में रबी फसलों की टॉप ड्रेसिंग जारी:जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com