सिसवा में ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता: नेपाल को शिकस्त देकर मऊ की टीम ने अगले दौर में किया प्रवेश – Siswa(Maharajganj) News

5
Advertisement

महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में अटैक स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित ठा. शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार को इंदारा मऊ की टीम नेपाल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर गई। मैच का शुभारंभ घुघली नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल व सिसवा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके उपरांत एन. ई. रेलवे इंदारा मऊ व गोरखा स्पोर्टिंग क्लब काठमांडू नेपाल की टीमें मैदान में उतरीं। इस रोमांचक मुक़ाबले में मध्यांतर तक दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल के लिए मशक्कत करते रहे। इसी बीच मऊ के खिलाड़ियों के मैदानी गोल की बदौलत टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद नेपाल की टीम के खिलाड़ी गोल के लिए मशक्कत करते रहे। इसी बीच में मऊ के खिलाड़ियों ने लगातार शानदार 2 मैदानी गोल मारकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। इस दौरान रितेश जायसवाल, प्रभाकर पांडेय, डॉ. मनीष गोंड, फसिउल अबरार, शाह अल्तमस, नौशाद, जाहिद अली सहित नगर के तमाम लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  पुलिस का मिशन शक्ति 5.0 अभियान:श्रावस्ती में महिला सुरक्षा और जागरूकता का संदेश गांव-गांव पहुंचा
Advertisement