यूपी 112 का नुक्कड़ नाटक से प्रचार:सिरसिया में अपराध, दुर्घटना, स्वास्थ्य आपातकाल पर लोगों को किया जागरूक

6
Advertisement

यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 112 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, 25 दिसंबर से नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है। बलरामपुर जिले के नई बाजार पचपेड़वा, कलश चौराहा तुलसीपुर और हरिहरगंज चौराहा कोतवाली देहात जैसे विभिन्न स्थानों पर आम जनता, छात्र-छात्राओं, महिलाओं-पुरुषों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गीत-संगीत, एलईडी वैन और नुक्कड़ नाटक का उपयोग किया गया। नुक्कड़ नाटक के विभिन्न पात्रों ने वास्तविक जीवन की स्थितियों को प्रदर्शित करते हुए बताया कि अपराध, दुर्घटना या स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थितियों में नागरिक यूपी 112 पर कॉल करके कैसे सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें यूपी 112 के महत्व और इसकी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने के लिए प्रेरित करना था। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यूपी 112 का इस्तेमाल करना हर नागरिक का अधिकार है और यह समय पर सहायता प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है। इस पहल का लक्ष्य समाज में सुरक्षा का भाव विकसित करना और अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को सतर्क करना भी है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के श्रीनगरा में लगी भीषण आग:तीन फूस के मकान राख, एक मवेशी की मौत
Advertisement