बहराइच में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने गुरुवार को नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक ली। इसमें विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण, शिक्षकों की पदोन्नति और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार रविकांत द्विवेदी, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्र और समिति के सदस्य आनंद कुमार अग्रवाल सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। समिति के दो रिक्त सदस्य पदों पर सत्य प्रकाश गुप्ता और नरेश चंद्र अग्रवाल के चयन पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, इतिहास और अंग्रेजी प्रवक्ता पदों पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति तथा सहकारी बैंक नानपारा में जमा विद्यालय की धनराशि निकालने पर भी विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि जो सदस्य विद्यालय के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं, उन्हें साधारण सभा का सदस्य बनाया जाए। डीएम त्रिपाठी ने एसडीएम नानपारा को निर्देश दिया कि विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की पैमाइश कराकर उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। साथ ही, विद्यालय की चारदीवारी (बाउंड्रीवॉल) के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पुरातन छात्रों को सम्मानित कर उनसे विकास कार्यों का लोकार्पण कराया जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षण स्टाफ को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करने का निर्देश दिया।
नानपारा में डीएम की अध्यक्षता में बैठक: सआदत इंटर कॉलेज के अतिक्रमण और विकास पर चर्चा – Balha(Bahraich) News
बहराइच में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने गुरुवार को नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक ली। इसमें विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण, शिक्षकों की पदोन्नति और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार रविकांत द्विवेदी, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्र और समिति के सदस्य आनंद कुमार अग्रवाल सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। समिति के दो रिक्त सदस्य पदों पर सत्य प्रकाश गुप्ता और नरेश चंद्र अग्रवाल के चयन पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, इतिहास और अंग्रेजी प्रवक्ता पदों पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति तथा सहकारी बैंक नानपारा में जमा विद्यालय की धनराशि निकालने पर भी विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि जो सदस्य विद्यालय के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं, उन्हें साधारण सभा का सदस्य बनाया जाए। डीएम त्रिपाठी ने एसडीएम नानपारा को निर्देश दिया कि विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की पैमाइश कराकर उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। साथ ही, विद्यालय की चारदीवारी (बाउंड्रीवॉल) के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पुरातन छात्रों को सम्मानित कर उनसे विकास कार्यों का लोकार्पण कराया जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षण स्टाफ को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करने का निर्देश दिया।









































