दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के गौर ब्लॉक की बेलवारिया जंगल पंचायत के प्रधान राम अवतार यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं राम अवतार यादव उर्फ गब्बर यादव, प्रधान प्रतिनिधि बिलोरिया जंगल। मैंने अपने यहाँ सरकार की योजनाओं के तहत अनेक कार्य करवाए हैं। हमने लगभग एक किलोमीटर की सबसे बड़ी नाली बनवाई है। यहां गौर ब्लॉक में यह सबसे बड़ी नाली है। इसके अतिरिक्त, हमारे यहाँ पूरे गौर ब्लॉक का सबसे बड़ा आरआरसी (कचरा एकत्रीकरण) केंद्र लगभग एक बीघा भूमि में बना है। तीन विद्यालय हैं, जिनमें पेंटिंग, इंटरलॉकिंग और फर्नीचर की सभी व्यवस्थाएँ करवाई गई हैं। सीसी, इंटरलॉकिंग और खड़ंजा जैसे अनेक कार्य हमने पूरी ग्राम पंचायत में करवाए हैं। हमारे यहाँ की आबादी और क्षेत्र दोनों ही काफी बड़े हैं। शायद ही कोई ऐसा गाँव बचा हो जहाँ हमने कोई कार्य न करवाया हो, चाहे वह नाली हो, खड़ंजा हो, इंटरलॉकिंग हो या सीसी रोड हो। हमने वे सभी कार्य करवाए हैं जिनकी हमारे ग्राम पंचायत को सर्वाधिक आवश्यकता थी। यदि जनता ने हमें पुनः अवसर दिया, तो हम अपनी सामर्थ्य से कहीं अधिक विकास कार्य करने का प्रयास करेंगे। मैंने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी है, और न ही कोई असंतुष्ट है, न ही कोई समस्या है।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































