पेड़ से गिरे युवक को गंभीर चोटें:इकौना में हादसा, बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक युवक पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह घटना गुरुवार शाम नारायनपुर मोहम्मदपुर राजा गांव में हुई। गांव निवासी 30 वर्षीय पवन कुमार पुत्र धनलाल गूलर के पेड़ पर पत्ता तोड़ने के लिए चढ़े थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने तत्काल घायल युवक को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गिरने के कारण पवन कुमार को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बहराइच मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज जारी है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:व्यक्ति ने कहा- 'पहले मुझ पर चलाओ जेसीबी'; चौक बाजार से हटाया गया अतिक्रमण
Advertisement