श्रावस्ती में कल यानी शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी तैयारी को लेकर डीएम अश्विनी कुमार पाण्डेय और एसपी राहुल भाटी शामिल रहे। उन्होंने भंगहा स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, जिसमें पार्किंग स्थल, बैरियर पॉइंट्स और अन्य महत्वपूर्ण स्थान शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी भिनगा, सीएम भिनगा और सीओ लाइन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।












