श्रावस्ती में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:ससुराल से लौटते समय घर 6 किमी पहले हुआ हादसा

5
Advertisement

श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में अंटा तिराहे के पास देर शाम एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान सिरसिया थाना क्षेत्र के बनकटवा कला ग्राम पंचायत के फटवा निवासी बाबू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बाबू गुरुवार दिन में अपनी पल्सर बाइक से भंगहा स्थित अपनी ससुराल किसी काम से गए थे। देर शाम अंधेरा होने पर वह अकेले अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अंटा तिराहे के पास आसपास से निकल रहे राहगीरों को बाबू सड़क पर घायल अवस्था में पड़े मिले। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सिर से अत्यधिक खून बहने के कारण बाबू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। यह हादसा बाबू के घर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मारी होगी, हालांकि अंधेरा होने के चलते किसी ने भी दुर्घटना होते नहीं देखा। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बाबू अपने पांच भाइयों में मंझले थे। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। बाबू अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। बाबू के पिता भी मजदूरी करते हैं, जबकि उनके अन्य चार भाई अलग-अलग रहकर अपना परिवार चलाते हैं। बाबू की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि वह परिवार का एकमात्र सहारा थे।

यहां भी पढ़े:  देवरनिया में एक रात में कई चोरियां:गुमटी और घरों से लाखों का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement