बरगदवा पुलिस ने की पैदल गश्त, चेकिंग: सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया; व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए – Thuthibari(Nichlaul) News

7
Advertisement

महराजगंज जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को बरगदवा पुलिस ने पैदल गश्त की। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस ने आमजन से सीधा संवाद किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पैदल गश्त के तहत बाजार, मुख्य चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। गश्त के दौरान स्थानीय व्यापारियों से भी बातचीत की गई। थानाध्यक्ष ने ठंड के मौसम में दुकानों में चोरी की घटनाओं की आशंका को देखते हुए उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे अपराधों की रोकथाम में प्रभावी साबित होते हैं और घटनाओं के खुलासे में भी मददगार होते हैं। इस पैदल गश्त से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का सकारात्मक संदेश गया।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में मनोरमा नदी सूखने की कगार पर:बाबा झूंगी नाथ मंदिर के पास अस्तित्व पर संकट
Advertisement