श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन:नगर पंचायत अध्यक्ष भारतभारी और पूर्व विधायक हुए शामिल

2
Advertisement

डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के चौखड़ा गांव में गुरुवार को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का विधिवत समापन हुआ। पूर्णाहुति के बाद रात्रि में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष (भारतभारी) चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ चंदू चौधरी और पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। कथा के समापन पर वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन और आरती की गई। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत महापुराण के सार तत्वों पर प्रकाश डालते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, प्रेम और मानव कल्याण के संदेश को विस्तार से समझाया। कथा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन रहे, जिससे पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बना रहा। पूर्णाहुति के उपरांत आयोजित भंडारा कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सहभागिता की। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज को नैतिकता, सद्भाव और एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों को आपसी भाईचारे को मजबूत करने और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण बताया और आयोजक समिति को बधाई दी। डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी कथा और भंडारे के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं तथा संस्कारों से जुड़ने का अवसर देते हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, कथा आयोजन समिति के सदस्य, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, महिलाएं, युवा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। भंडारा देर रात तक चलता रहा और श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तथा अनुशासित ढंग से प्रसाद ग्रहण किया।
यहां भी पढ़े:  गोण्डा से चोरी बाइक श्रावस्ती सरयू नहर से बरामद:पांच महीने बाद बाइक चोरी का मामला खुला, पुलिस ने जांच शुरू की
Advertisement