मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 45 जोड़ों ने लिए सात फेरे:श्रावस्ती में अधिकारियों ने प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 45 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हॉल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि और अपर जिलाधिकारी ने नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जन-उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह योजना उन गरीब और असहाय परिवारों के लिए है जो आर्थिक बाधाओं के कारण अपनी बेटियों का विवाह कराने में सक्षम नहीं हैं। सरकार ऐसे पात्र व्यक्तियों की पुत्रियों का विवाह अपने खर्च पर करा रही है, जिससे माता-पिता पर बोझ न पड़े। जिलाधिकारी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्हें बेटियों के विवाह में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। सरकार इस योजना के तहत गरीब बेटियों का विवाह अपने खर्च पर करा रही है। योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी जोड़े को कुल एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इसमें 60 हजार रुपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं, जबकि 25 हजार रुपये के उपहार दिए जाते हैं। शेष 15 हजार रुपये भोजन, टेंट और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होते हैं। आज संपन्न हुए 45 विवाहों में विकास खंड इकौना से 9 जोड़े, गिलौला से 10 जोड़े, हरिहरपुररानी से 5 जोड़े, जमुनहा से 6 जोड़े, सिरसिया से 14 जोड़े और नगर पंचायत इकौना से 1 जोड़ा शामिल था। इन जोड़ों में अल्पसंख्यक वर्ग के 7, अन्य पिछड़ा वर्ग के 12, अनुसूचित जाति के 16, अनुसूचित जनजाति के 7 और सामान्य वर्ग के 3 जोड़े सम्मिलित थे।

यहां भी पढ़े:  नयानगर में किसानों को वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण:कृषि अधिकारियों ने सरसों, चना और गेहूं की उन्नत तकनीकें बताईं
Advertisement