Home उत्तर प्रदेश कोहरे में दुर्घटना रोकने को पुलिस का अभियान: नौतनवा में बड़े...

कोहरे में दुर्घटना रोकने को पुलिस का अभियान: नौतनवा में बड़े वाहनों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर टेप – Nautanwa(Nautanwa) News

4

महराजगंज पुलिस ने घने कोहरे और धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत, पुलिस सड़कों पर चलने वाले बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रही है और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।यह अभियान नौतनवा थाना क्षेत्र में, विशेष रूप से बनेलिया मंदिर के पास नेशनल हाईवे 24 पर चलाया जा रहा है। नौतनवा क्षेत्राधिकार अंकुर कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मालवाहक ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, टेंपो और कारों सहित विभिन्न बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए।क्षेत्राधिकार अंकुर कुमार गौतम ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य कोहरे और धुंध के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना और सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकना है।पुलिस बड़े वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाकर उनकी दृश्यता बढ़ा रही है। साथ ही, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
यहां भी पढ़े:  एनसीसी वार्षिक शिविर में कैडेटों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन: परमहंस पाल पीजी कॉलेज में आयोजित ड्रिल प्रतियोगिता में दिखाया हुनर - Sabaya(Nichlaul) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com