बासूपुर प्रधान पद प्रत्याशी घूरन प्रसाद का दावा:ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को मिलेगी नई रफ्तार

6
Advertisement

बासूपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी घूरन प्रसाद लम्बू ने दावा किया है कि यदि वे चुने जाते हैं तो ग्राम पंचायत में लंबे समय से रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि बासूपुर को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। लंबू ने बताया कि गांव में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नालियों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही, स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने हेतु हैंडपंप और पाइपलाइन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने आंतरिक सड़कों और संपर्क मार्गों में सुधार कर आवागमन को सुगम बनाने का भी वादा किया। शिक्षा और सामाजिक विकास पर जोर देते हुए, उन्होंने स्कूलों के आसपास साफ-सफाई, बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएं और सामुदायिक भवनों के बेहतर उपयोग को अपनी योजना में शामिल बताया। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। घूरन प्रसाद लम्बू ने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत में सभी विकास कार्य पारदर्शी तरीके से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की सहभागिता से बासूपुर को विकास के नए मार्ग पर ले जाया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड: दृश्यता कम होने से स्कूल बसों की रफ्तार धीमी हुई - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement