अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:भिनगा जंगल में अंटा तिराहा के पास हुआ हादसा

8
Advertisement

श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा अंतर्गत भिनगा जंगल में गुरुवार को अंटा तिराहा के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबू के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल से घर सिरसिया गुलरा फाटवा लौट रहा था। रात करीब 9 बजे जब बाबू अंटा तिराहा के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाबू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। भिनगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार के सदस्य गमगीन नजर आए। ग्रामीणों के अनुसार, बाबू की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष थी और वह अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालता था। पूरे गांव में दुख का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त वहां कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था। बाद में रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अज्ञात वाहन की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज में बौद्ध धम्म जागरण का आयोजन: भगवान बुद्ध के त्याग और ज्ञान प्राप्ति पर प्रवचन हुए - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement