बासूपुर प्रधान पद प्रत्याशी राजू मौर्य का संकल्प:कहा- ग्राम पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे, अधूरे काम होंगे पूरे

4
Advertisement

बासूपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी राजू मौर्य ने ग्रामीणों के बीच अपने विकास विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जाएगी और बासूपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। मौर्य ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अधूरे पड़े कार्यों की समीक्षा कर उन्हें पूरा कराना होगा। उन्होंने गांव की साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने, नालियों की नियमित सफाई और कूड़ा निस्तारण की ठोस व्यवस्था बनाने की योजना बताई। इसके अतिरिक्त, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर गांव में सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने किसानों और मजदूर वर्ग की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया। सिंचाई संसाधनों को बेहतर बनाने, खेतों तक जाने वाले संपर्क मार्गों को सुधारने और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य भी उनकी योजनाओं में शामिल है। सार्वजनिक स्थलों जैसे पंचायत भवन, श्मशान घाट और खेल मैदान के विकास की भी योजना है। राजू मौर्य ने यह भी कहा कि पारदर्शिता, जनभागीदारी और ईमानदारी के साथ काम करते हुए ग्राम पंचायत के हर वार्ड का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  एसडीएम सदर ने मंडी का किया औचक निरीक्षण: धान खरीद, अलाव और पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement