इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट:जमुनहा में पुलिस-SSB की संयुक्त गश्त से तस्कर में हलचल

5
Advertisement

श्रावस्ती में इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर श्रावस्ती पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सीमा सुरक्षा मजबूत करने के लिए संयुक्त अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और एसएसबी के जवान दिन-रात पैदल गश्त कर रहे हैं। आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में, थाना मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इंडो-नेपाल सीमा से सटे ग्राम शंकर नगर में सघन पैदल गश्त की। इस दौरान सीमा से गुजरने वाले लोगों और वाहनों की गहनता से जांच की गई। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का स्पष्ट संदेश दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की इस सक्रियता से तस्करों, घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी तत्वों में हलचल देखी जा रही है। अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में भी पुलिस और एसएसबी की टीमें लगातार सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग और निगरानी अभियान चला रही हैं। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। पुलिस ने कहा कि जनता की सतर्कता देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

यहां भी पढ़े:  सोनहा में बाइक की टक्कर से बुज़ुर्ग-युवक घायल:ग्रामीणों ने बेवा सीएचसी पहुंचाया, इलाज जारी
Advertisement