बासूपुर प्रधान पद प्रत्याशी ने विकास का विजन बताया:ग्रामीणों से बोले- आदर्श ग्राम पंचायत बनाना हमारी प्राथमिकता

7
Advertisement

बासूपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी सबरोज़ खान ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास पर अपना विज़न साझा किया। उन्होंने कहा कि बासूपुर को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंच सकें। खान ने बताया कि जनसमर्थन मिलने पर उनकी पहली प्राथमिकता गांव की जर्जर सड़कों का निर्माण, नालियों की समुचित व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना होगी। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उनकी योजना में बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक माहौल बनाना, आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करना और जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन शामिल है। सबरोज़ खान ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाने का भी वादा किया। इसके साथ ही, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने पारदर्शी कार्यप्रणाली और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया। खान ने कहा कि ग्राम पंचायत का विकास तभी संभव है जब हर ग्रामीण की भागीदारी सुनिश्चित हो।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के इकौना में सड़क जर्जर, राहगीर परेशान:अंबेडकर नगर और पटेल नगर बॉर्डर पर आवागमन में दिक्कत
Advertisement