प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की माघी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

3
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की माघी पंचायत के प्रधान अच्छन खान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान अच्छन खा, ग्राम पंचायत माधी, विकास खंड बलहा, जनपद बहराइच। जैसा कि हमने अपने कार्यकाल में अनेक इंटरलाकिंग सड़कें बनवाईं, नालियां बनवाईं, सामुदायिक शौचालय बनवाए, आरआरसी सेंटर बनवाया और पंचायत भवन बनवाया। इसके अतिरिक्त, गरीब और वंचित लोगों के राशन कार्ड बनवाए तथा तमाम शौचालय उपलब्ध करवाए। और भी तमाम योजनाएँ हमने गरीब जनता तक पहुँचाईं। हम इन कार्यों को आगे और बढ़ाएंगे। यदि जनता ने हमें अगले प्रधान के रूप में पुनः चुना, तो हम अपने ग्राम पंचायत में इससे भी अधिक काम बढ़-चढ़कर करवाएंगे। हमने अनेक विद्यालयों में काया कल्प योजना के तहत कार्य करवाए। कुछ इंटरलाकिंग और सीसी सड़कें भी बनवाईं, नालियां बनवाईं और अनेक कूड़ा घर भी बनवाए। अभी कई अन्य कार्य भी करवाने हैं, जिनमें कुछ इंटरलाकिंग सड़कें शामिल हैं। हमने उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी करवाया और भी अनेक जन कल्याण योजनाएँ में क्षेत्र की जनता की सेवा की।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस चला रही मिशन शक्ति अभियान:महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण पर जोर
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement