ग्राम सभा धमोरा, ब्लॉक साऊघाट से वंदना ने इस बार पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने जीतने पर गांव को शहर जैसा विकसित करने का वादा किया है। वंदना ने कहा कि प्रधान बनने के बाद वह प्रधानी बजट के अलावा सांसद निधि और विधायक निधि से भी बजट लाएंगी। उनका लक्ष्य गांव का अधिकतम विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह गांव की सभी टूटी सड़कों और अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराएंगी। वंदना ने धमोरा ग्राम सभा के समग्र विकास का संकल्प लिया है।









































