श्रावस्ती के गिलौला बाजार में गुरुवार को आए दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। गिलौला थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत सार्वजनिक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस टीम ने सड़क किनारे ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों और दुकानों का सामान सड़क तक फैलाने वाले दुकानदारों को हटाया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया। थाना अध्यक्ष ने सभी को सख्त हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति दोबारा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण न करे। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से आम लोगों और वाहन चालकों को जाम से काफी राहत मिली। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि गिलौला बाजार को स्थायी रूप से जाम मुक्त किया जा सके। पुलिस ने व्यापारियों से नियमों का पालन करने और सड़क को जाम मुक्त रखने में सहयोग करने की अपील की।









































