अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर कंबल बांटे:बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

4
Advertisement

बलरामपुर में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी के आवास पर एक पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। पुष्पांजलि के बाद, दूरदराज से आए जरूरतमंद व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने बताया कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन सादगी, संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था। उन्होंने लोगों से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र सेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। बातचीत के दौरान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंडित श्याम मनोहर तिवारी ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जिन्होंने अंत्योदय, राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया।
यहां भी पढ़े:  शान्ति भंग में 5 अभियुक्त गिरफ्तार: बहराइच में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया - Fakharpur(Bahraich) News
Advertisement