शोहरतगढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर 'ऑपरेशन ऑल आउट' चला:सुरक्षा कड़ी की गई, संदिग्धों की गहन जांच हुई

6
Advertisement

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गुरुवार शाम ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया गया। शोहरतगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और शोहरतगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने खुनुवां बॉर्डर पर पैदल गश्त की। इस अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की गहनता से जांच की गई। सीमा क्षेत्र के प्रमुख रास्तों, चेक प्वाइंट्स और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती गई। आने-जाने वाले वाहनों को रोककर तलाशी ली गई और यात्रियों के पहचान पत्रों की भी जांच की गई।पुलिस और एसएसबी के जवानों ने सीमा से सटे गांवों के आसपास भी पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने बताया कि ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम करना, अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना और आमजन में सुरक्षा का भरोसा स्थापित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण निरंतर सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है। अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है। पुलिस और एसएसबी के इस संयुक्त अभियान से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  जहरीला नाग 50 फीट गहरे कुएं में मिला:बस्ती के साउघाट गांव में सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
Advertisement