श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित कंजड़वा गांव में खलिहान को जाने वाला मार्ग अधूरा पड़ा है। इस अधूरी सड़क के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूल जाने वाली छात्राओं को विशेष कठिनाई होती है। बुजुर्गों और बच्चों को भी चलते समय हल्की चोटें लग जाती हैं। यह सड़क इकौना बाजार जाने का मुख्य मार्ग है, जिससे दैनिक कार्यों के लिए लोगों को आवाजाही में विशेष दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में यह सड़क और भी खराब हो जाती है, जिससे आवाजाही लगभग असंभव हो जाती है। मुख्य मार्ग होने के बावजूद, ग्रामीणों को दूसरे रास्तों से होकर इकौना बाजार जाना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों और किसान यूनियन के नेताओं ने सड़क निर्माण के लिए शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गुहार लगाने वालों में सोम शर्मा (किसान यूनियन नेता), रक्षा राम (किसान यूनियन), विनोद शुक्ला (किसान यूनियन नेता), दनने, जगत राम और ननकू जैसे लोग शामिल हैं।









































