मुंडेरवा चीनी मिल धीमी, किसान घंटों इंतजार को मजबूर:गन्ना पेराई सत्र में वाहनों की लंबी कतारें, सड़क पर जाम

6
Advertisement

बस्ती के मुंडेरवा में उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास परिषद निगम लिमिटेड द्वारा संचालित चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 शुरू हो गया है। हालांकि, मिल की धीमी गति के कारण किसानों को अपने वाहनों के साथ केनयार्ड में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। गन्ना तौल कराने आए कई किसानों ने बताया कि चीनी मिल अक्सर खराब हो जाती है। विनय कुमार, रामचंद्र, किशोर, नंदलाल, बनवारी, विक्रम, रामप्रसाद, रामप्रकाश, घिसियावन, रणजीत, विजय कुमार, अरविंद, रामसेवक, गुरु प्रसाद, अरविंद, मुकेश और विजय सहित अन्य किसानों ने शिकायत की कि गन्ना अधिक आने के कारण वाहनों को खाली होने में 12 से 14 घंटे लग रहे हैं, जो कि नियम विरुद्ध है। चीनी मिल के सुचारु रूप से न चलने का खामियाजा रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है। गन्ना लदे वाहनों की लंबी कतारों के कारण सड़क पर अक्सर जाम लग जाता है, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मिल चालू है। उनके अनुसार, अधिक सप्लाई टिकट जारी होने के कारण भीड़ बढ़ गई है और स्थिति दो-चार दिनों में सामान्य हो जाएगी।

यहां भी पढ़े:  धान की फसल पर मंडराया संकट:बस्ती के कलवारी में लगातार बारिश से फसल को नुकसान
Advertisement