मुंडेरवा कस्बे में बुधवार शाम करीब 4:30 बजे भीषण जाम लग गया। इस जाम के कारण सरकारी रोडवेज बसें, निजी वाहन, स्कूल बसें और एम्बुलेंस घंटों तक सड़क पर फंसी रहीं। गन्ना लदे वाहनों की आवाजाही और रेलवे गेट संख्या 189 के बंद होने से समस्या और बढ़ गई। बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा, लेकिन शाम 4:30 बजे लगा जाम एक घंटे से अधिक समय तक बना रहा। इस दौरान स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रहे वाहन और मांगलिक कार्यों में शामिल होने जा रहे राहगीर खासे परेशान हुए। आकस्मिक सेवा वाहन भी जाम में फंसे रहे, जिससे आपातकालीन सेवाओं में बाधा आई। मुंडेरवा से होकर गुजरने वाली रोडवेज बसों को दो किलोमीटर पहले गोदामवा मोड़ से टेमा नेशनल हाईवे की ओर मोड़ दिया गया। इसके चलते गोरखपुर और बस्ती की ओर से आने वाले यात्रियों को मुंडेरवा तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। रोजाना लग रहे जाम की समस्या पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल में आने वाले वाहनों और रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने से जाम लग रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी बढ़ाई गई है और वाहनों को रोककर क्रमबद्ध तरीके से निकाला जा रहा है।









































