बस्ती जिले के परशुरामपुर विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में एक पुलिया जर्जर हालत में है। यह पुलिया गांव के सैकड़ों निवासियों और किसानों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है। लगभग चार-पांच महीने पहले पुलिया का ऊपरी हिस्सा बीच से टूट गया है, जिससे किसानों को गन्ने की फसल ढोने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, किसान इसी पुलिया से होकर अपने ट्रैक्टरों को खेतों तक ले जाते हैं। पुलिया की खराब स्थिति के कारण उन्हें जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। गन्ने की फसल को क्रय केंद्र तक पहुंचाने में भी उन्हें बड़ी परेशानी हो रही है। गांव के लोगों ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण लगभग एक दशक पहले तत्कालीन प्रधान सीताराम मौर्य ने कराया था। इसे गांव के लोगों की आवाजाही और खेती-किसानी की सुविधा के लिए बनवाया गया था, लेकिन अब इसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। ग्राम पंचायत मुकुंदपुर निवासी रामपाल यादव ने इस संबंध में 1076 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद ग्राम विकास अधिकारी सोमनाथ वर्मा जांच के लिए मौके पर पहुंचे और केवल पुलिया की तस्वीरें खींचकर वापस लौट गए। शिकायत के बावजूद, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पुलिया की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे रामपाल यादव, दुष्यन्त कुमार, रमन चौधरी, फकीर मोहम्मद और निजामुद्दीन जैसे ग्रामीणों और किसानों को खेती-किसानी के कार्यों में लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुष्यन्त कुमार यादव, राम निरंजन चौधरी, रमन चौधरी, रज्जब अली, जाकिर मोहम्मद, निजामुद्दीन, फ़कीर अली, उमर अली सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिया का निर्माण जल्द कराने की मांग की है। वहीं, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सोमनाथ वर्मा ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट आगे बढ़ा दी गई है और पुलिया का छत निर्माण जल्द कराया जाएगा।









































