जिगना धाम में मिशन शक्ति चौपाल आयोजित:इटवा पुलिस महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की जानकारी दी गई

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर पुलिस ने 26 नवंबर 2025 को इटवा थाना क्षेत्र के जिगना धाम मेले में ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ अभियान के तहत एक महिला सशक्तिकरण चौपाल का आयोजन किया। इस ‘बहु-बेटी सम्मेलन’ में महिलाओं और किशोरियों को उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी इटवा शुबेंदु सिंह और प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी के कुशल नेतृत्व में यह चौपाल संपन्न हुई। चौपाल के दौरान, महिलाओं और किशोरियों को आपातकालीन पुलिस सेवा (112), वूमेन पावर लाइन (1090), गर्भवती महिलाओं के लिए (102), वूमेन पावर हेल्पलाइन (181), चाइल्ड लाइन (1098), एंबुलेंस सेवा (108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076) और अग्निशमन सेवा (101) जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया गया। मिशन शक्ति टीम में उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह, कांस्टेबल नितिन यादव और महिला कांस्टेबल अल्का त्रिपाठी शामिल थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यहां भी पढ़े:  रुद्रौलिया में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत:विधायक सैय्यदा खातून ने परिवार को सांत्वना दी
Advertisement