भिनगा क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के प्रमुख व्यवसायियों के साथ मासिक गोष्ठी की। इस बैठक में सर्राफा, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और ईंट भट्ठा संचालकों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। क्षेत्राधिकारी ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित व्यापारियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी कुशलक्षेम जानी। इसके बाद उन्होंने व्यापारियों से उनके संबंधित क्षेत्रों में आ रही प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली। व्यापारियों ने मुख्य रूप से यातायात जाम, सड़क अतिक्रमण, टैक्सी/बस स्टैंड की उचित व्यवस्था न होने और थाना/चौकियों पर नियमित बैठकों की कमी जैसी समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं को सुनने के बाद, क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों को कई आश्वासन दिए। उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था को मजबूत करने, अतिक्रमण हटाने, बाजारों की सुरक्षा के लिए रात में पुलिस गश्त और पिकेट बढ़ाने का भरोसा दिलाया। साथ ही, बैंक और एटीएम के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की नियमित जांच करने तथा थाना/चौकियों पर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मासिक गोष्ठियां जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा हर संभव सहयोग और व्यापारियों के साथ सद्व्यवहार का भी वादा किया। सुरक्षा के मद्देनजर, क्षेत्राधिकारी ने सभी सर्राफा, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और ईंट भट्ठा व्यवसायियों से अपने गार्डों व चौकीदारों का पुलिस सत्यापन कराने और बाल श्रम न कराने का अनुरोध किया। उन्होंने चोरी और लूट जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी प्रेरित किया। जन सहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लिए उन्होंने व्यापारियों को धन्यवाद दिया। इसके अतिरिक्त, अग्निकांड जैसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सभी संस्थानों में सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए गए। ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध से बचने के लिए व्यापारियों को अपना ओटीपी, अनजान लिंक और बैंक विवरण किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करने की सलाह दी गई।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों संग की मासिक गोष्ठी:सुरक्षा व्यवस्था और समस्याओं...









































