बलरामपुर के सादुल्लाहनगर में बुधवार को थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ मुबारक मोड़ चौराहे पर भारी वाहनों की सघन चेकिंग की। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने ओवरलोड, बिना फिटनेस, अधूरे कागजात और तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों की गहनता से जांच की। कार्रवाई के तहत कई ट्रकों के चालान काटे गए, जबकि कुछ वाहनों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर छोड़ा गया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन सड़क हादसों का प्रमुख कारण बनते हैं, इसलिए ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी भी दी। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दौरान आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को भी सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
सादुल्लाहनगर में भारी वाहनों की सघन चेकिंग:थाना प्रभारी सत्येंद्र वर्मा ने मुबारक मोड़ पर चलाया अभियान
बलरामपुर के सादुल्लाहनगर में बुधवार को थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ मुबारक मोड़ चौराहे पर भारी वाहनों की सघन चेकिंग की। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने ओवरलोड, बिना फिटनेस, अधूरे कागजात और तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों की गहनता से जांच की। कार्रवाई के तहत कई ट्रकों के चालान काटे गए, जबकि कुछ वाहनों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर छोड़ा गया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन सड़क हादसों का प्रमुख कारण बनते हैं, इसलिए ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी भी दी। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दौरान आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को भी सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।









































