बहराइच में कार-बाइक टक्कर, युवक की मौत: उछलकर 5 फीट दूर गिरा, सिर में आई चोट, बाइक में लगी आग – Bahraich News

3
Advertisement

बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार महिंद्रा एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना मटेरा-नवाबगंज मार्ग पर स्थित भौखारा ग्राम के पास शाम करीब चार बजे हुई। विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को इतनी भीषण टक्कर मारी कि बाइक सवार युवक करीब पांच फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। टक्कर के तुरंत बाद बाइक में आग लग गई। मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र बौद्ध पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बेलभरिया ग्राम निवासी 40 वर्षीय राजन के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को मर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
यहां भी पढ़े:  सीडीओ ने रिसिया ब्लॉक का किया निरीक्षण: साफ-सफाई पर जताई नाराजगी, प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारंभ - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement