जमुनहा ब्लॉक में मतदाता सूची सुधार कार्य का निरीक्षण:जिलाधिकारी ने समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

3
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने जमुनहा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का दौरा कर चल रहे कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर और प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर सहित अन्य बूथों पर बीएलओ से जानकारी ली। उन्होंने भरे गए फॉर्मों की भी जांच की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए और किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें गणना फॉर्म प्राप्त हुए हैं या नहीं और वे उन्हें भरकर जमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से सही और अद्यतन करना है। पाण्डेय ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने गणना फॉर्म जल्द से जल्द भरकर संबंधित बीएलओ को जमा करें। उन्होंने चुनाव से जुड़े कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, बीएलओ और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  मारपीट और कच्ची शराब के मामले में तीन गिरफ्तार: बहराइच में सभी को पुलिस ने भेजा न्यायालय - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement