सिंदुरिया पुलिस ने सुरक्षा के लिए की पैदल गश्त: आमजन को किया आश्वस्त, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर – Mithaura(Maharajganj) News

4
Advertisement

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिंदुरिया थाना पुलिस ने बुधवार को अपने क्षेत्र में पैदल गश्त की। इसका उद्देश्य जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करना था। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में दिन-रात गश्त जारी रहती है, जिससे असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण बना रहे और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।पुलिस टीम ने दुकानदारों, राहगीरों और युवाओं से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान यातायात नियमों के पालन, महिलाओं की सुरक्षा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई गई।सिंदुरिया पुलिस के इस सक्रिय अभियान से स्थानीय लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
यहां भी पढ़े:  तुलसी विवाह पर उतरौला में शोभायात्रा:धर्म ध्वजा धारी परिषद ने किया भव्य आयोजन
Advertisement