बलरामपुर में108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ:शताब्दी वर्ष पर कलश यात्रा निकली, चेयरमैन ने किया पूजन

3
Advertisement

परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा और अखण्ड ज्योति के जन्म-शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘राष्ट्र जागरण शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ’ का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का विधिवत आरती, पूजन और स्वागत के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर बलरामपुर के चेयरमैन ने पूजा-अर्चना कर यात्रा को शुभकामनाएं दीं। यात्रा में नशा मुक्ति नाटिका, जय महालक्ष्मी, भारत माता और मां सरस्वती की मनमोहक झांकियां शामिल थीं। कलश यात्रा में शामिल कलाकारों को वरिष्ठ ट्रस्टी अशोक गुप्ता, डीएवी प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी गुलाब चंद्र भारती ने सम्मानित किया।
यहां भी पढ़े:  घरों के सामने सड़क किनारे कचरा फेंक रहे लोग:दुर्गंध, मच्छर और बीमारियों का खतरा: श्रावस्ती के बरावा हरगुन में समस्या
Advertisement