चौरासी कोसी परिक्रमा का मखौड़ा धाम में समापन:यात्रा पांच जिलों बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, गोंडा से गुजरी

7
Advertisement

बस्ती: कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हुई चौरासी कोसी परिक्रमा का समापन बुधवार को मखौड़ा धाम में भंडारे के साथ हुआ। इस परिक्रमा में हरिद्वार, बनारस, राजस्थान, चित्रकूट, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित विभिन्न प्रांतों से आए संत शामिल हुए। यह 21 दिवसीय पदयात्रा पांच जनपदों बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी और गोंडा से होकर गुजरी। श्री चित्रकूट चौरासी कोसी परिक्रमा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से यह परिक्रमा शुरू की जाती है। इस पदयात्रा का संचालन जानकी कुंड चित्रकूट के महंत गोविंद दास जी महाराज करते हैं। इस वर्ष की यात्रा में लगभग पांच सौ संत शामिल थे। महंत गोविंद दास ने बताया कि त्रेतायुग में भगवान राम का साम्राज्य चौरासी कोस में फैला हुआ था, जिसके कारण यह परिक्रमा की जाती है। मान्यता है कि इस परिक्रमा को करने से मनुष्य को चौरासी लाख योनियों में भटकने से मुक्ति मिल जाती है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सरदार पटेल की जयंती पर पदयात्रा:भाजपा कार्यकर्ताओं ने 5 किमी लंबी पदयात्रा निकाली
Advertisement