नगर पंचायत अध्यक्ष ने सुनीं जनसमस्याएं:बढ़नी चाफा में त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया, शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा होगा

9
Advertisement

बढ़नी चाफा नगर पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। कार्यालय में विभिन्न मोहल्लों और वार्डों से पहुंचे लोगों ने जलभराव, स्ट्रीट लाइट की खराबी, सफाई व्यवस्था, गलियों की मरम्मत और खराब हैंडपंप जैसी कई समस्याएं अध्यक्ष के समक्ष रखीं। अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने सभी फरियादियों की बातें एक-एक करके सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत का कार्यालय जनता के लिए हमेशा खुला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या के लिए सीधे कार्यालय आएं, ताकि उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
यहां भी पढ़े:  पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक: बरगदवा पुलिस ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement