बृजमनगंज में अजगर निकलने से हड़कंप: स्थानीय व्यक्ति ने पकड़ा, वन विभाग को सौंपा – Brijmanganj(Maharajganj) News

4
Advertisement

नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 6 आजाद नगर आमकोट में बुधवार शाम एक अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। यह घटना समामाता मंदिर के पास हुई, जिससे स्थानीय लोगों में भय फैल गया। स्थानीय निवासी दुर्गेश मौर्य ने बताया कि अजगर निकलने के बाद पास के एक घर में घुस गया। इसकी सूचना तुरंत सभासद जेपी गौंड को दी गई। सभासद गौंड ने अपने सहयोगी सिद्धेश्वर चौरसिया को मौके पर बुलाया। सिद्धेश्वर चौरसिया ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को घर से बाहर निकाला। इस दौरान अजगर ने उन्हें काट भी लिया। सिद्धेश्वर चौरसिया ने अजगर को पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया। बाद में, उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया। अजगर के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
यहां भी पढ़े:  घुघली रेलवे ढाला पर जाम की गंभीर समस्या: प्रतिदिन हजारों वाहन प्रभावित, लोग परेशान - Jogiya(Maharajganj sadar) News
Advertisement