जमीनी विवाद में शांति भंग करने पर एक गिरफ्तार: फखरपुर पुलिस ने की कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजा – Fakharpur(Bahraich) News

8
Advertisement

बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फखरपुर पुलिस ने यह कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निवारक धाराओं के तहत की। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष संजीव चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 26 नवंबर 2025 को जमीनी विवाद से उत्पन्न तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते अभियुक्त अरुण (पुत्र रंगीले, उम्र 22 वर्ष, निवासी नरकुला दा. रौन्दौपुर, थाना फखरपुर) को गिरफ्तार किया गया। उसे धारा 170, 126 और 135 बीएनएसएस के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्याम सिंह और कांस्टेबल अजय यादव शामिल थे। फखरपुर थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में युवक 3 दिन से लापता:पितना ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement