हुजूरपुर सिरौला में संविधान दिवस समारोह: मेरा युवा भारत ने भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन – Huzoorpur(Bahraich) News

2
Advertisement

बहराइच के हुजूरपुर सिरौला स्थित आर. एस. यादव मांटेसरी स्कूल में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत, उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में हुआ। इसमें विभिन्न युवा और महिला मंडलों के युवक-युवतियों ने भाग लिया। समारोह के तहत संविधान दिवस के महत्व पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में युवकों में अर्जुन निषाद ने प्रथम, अमरेश निषाद ने द्वितीय और सूरज कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवतियों में गौरी कौशल को प्रथम, उजाला यादव को द्वितीय और रोली यादव को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजीत कुमार यादव मुख्य अतिथि रहे, जबकि समाजसेवी पल्लवी सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। उप प्रधानाचार्य राज कुमार राव और शिक्षिका जुली सिंह, प्रदीप यादव, शिल्पी यादव, गुंजन सिंह, पुष्पा यादव, शैल श्रीवास्तव, रिंकू सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने भी संविधान दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में, मेरा युवा भारत के विशेष कार्याधिकारी इंद्रसेन चौधरी ने सभी अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
यहां भी पढ़े:  सोनवा पुलिस ने बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलाया:कुछ ही घंटों में सकुशल घर वापसी, मानवीय कार्य की सराहना
Advertisement