बेवा क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों का बीसीपीएम ने निरीक्षण किया:बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की प्रगति जांची

4
Advertisement

बुधवार को बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बीएचएनडी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बयारा, चौरा बनगवा और कादिराबाद सहित विभिन्न सेंटरों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के साथ टीकाकरण किया गया। कादिराबाद उपकेंद्र पर एएनएम सविता चौधरी ने ड्यूलिस्ट के आधार पर गांव के बच्चों का टीकाकरण किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी की और आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। बेवा सीएचसी के बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर) वीरेंद्र कुमार यादव ने कादिराबाद उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण और जांच प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यादव ने कहा कि आवश्यकतानुसार फोलिक एसिड, आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी वितरित की जाएं। उन्होंने लोगों को टीके का महत्व समझाया और महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने तथा संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण केंद्र पर मौजूद महिलाओं को मधुकर ने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शून्य से दो वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के मध्य नगर में नाली मरम्मत शुरू:क्षतिग्रस्त नालियों से ग्रामीणों को मिल रही थी परेशानी
Advertisement