श्रावस्ती में SIR कार्य में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई:50 BLO दंडित, 5 निलंबित, 2 की वेतन वृद्धि बाधित

3
Advertisement

श्रावस्ती में SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक 50 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को दंडित किया गया है। कार्रवाई के तहत, 5 BLO को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 2 BLO की स्थायी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसके अतिरिक्त, 45 BLO के वेतन और मानदेय भुगतान पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई श्रावस्ती के जिलाधिकारी (DM) अश्विनी कुमार पाण्डेय के निर्देश पर की गई है। सभी संबंधित BLO को 27 नवंबर तक अपना कार्य शुरू करने का अंतिम अवसर दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आज तक नहीं पहुंचे चिकित्सक:विक्रमजोत के शम्भूपुर में लाखों खर्च कर बना केंद्र, ग्रामीणों को इलाज की जानकारी नहीं
Advertisement