वरिष्ठ अधिवक्ता ने उप निबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया: नौतनवा में तहसील परिसर में बैनर लेकर भ्रमण, आत्मदाह की चेतावनी दी – Sonauli(Nautanwa) News

4
Advertisement

नौतनवा तहसील में किसान नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने उप निबंधक संदीप गौड़ के खिलाफ अपने आंदोलन को एक नया रूप दिया है। उन्होंने अकेले बैनर लेकर तहसील परिसर में भ्रमण किया। यह प्रदर्शन उप निबंधक के विरुद्ध पिछले 57 दिनों से चल रहे बेमियादी क्रमिक अनशन का हिस्सा है। श्री शुक्ला ने इस दौरान अधिवक्ताओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। किसान नेता शुक्ला ने हाल ही में जिलाधिकारी महाराजगंज को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे तहसील परिसर में आंदोलन के अंतिम चरण में आत्मदाह जैसा कदम उठा सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान, नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने तहसील परिसर में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं से आंदोलन में शामिल होने और एकजुटता दिखाने का आग्रह किया। इस मौके पर राजेश कुमार श्रीवास्तव, तरुण श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, अखिलेश उपाध्याय, संतोष पांडेय, अनिल कुमार शर्मा, रामअजोर यादव, मुकेश तिवारी, शेख शमसुद्दीन, जगनारायण विश्वकर्मा, राजेश चौधरी और बृजेश कुमार सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। वहीं, उप निबंधक संदीप गौड़ ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच रोड पर दो ट्रकों की टक्कर:गोपियापुर कर्बला के पास आवागमन बाधित
Advertisement