बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को ही सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा छितौनी गांव के पास रामपुर मेडिकल कॉलेज रोड पर हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान मुन्ना गुप्ता (लगभग 32 वर्ष) और प्रतीक (लगभग 8 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रामपुर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल और रामपुर की तरफ जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हुई। बाइक चालक मुन्ना गुप्ता पुत्र गोरी लाल गुप्ता और बाइक सवार प्रतीक पुत्र प्रमोद गुप्ता, दोनों धुसनाखोर, थाना लालगंज, जनपद बस्ती के निवासी थे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जिला अस्पताल बस्ती से प्राप्त मेमो के आधार पर शवों का नियमानुसार पंचायतनामा कराया गया और पोस्टमार्टम के लिए बस्ती के मर्चरी हाउस भेजा गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुंडेरवा थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह से इस विषय पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि मृतकों का शव कब्जे मे लेकर पंचायत नामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।अभी पीडित की तरफ से तहरीर नही मिला है तहरीर मिलने के बाद मुकदमादर्ज किया जायेगा।









































