लालपुर लैबुड्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटवा के मजरा प्यारेडीह-कनहरा गांव में एक 10 फीट लंबा अजगर घिडहावन शाहू के घर में मिला। यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। अजगर के घर में मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। यह मामला बनकटवा रेंज से संबंधित है। वन विभाग की टीम अजगर को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया।
10 फीट लंबा अजगर घर में दिखा:प्यारेडीह में वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा
लालपुर लैबुड्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटवा के मजरा प्यारेडीह-कनहरा गांव में एक 10 फीट लंबा अजगर घिडहावन शाहू के घर में मिला। यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। अजगर के घर में मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। यह मामला बनकटवा रेंज से संबंधित है। वन विभाग की टीम अजगर को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया।









































