10 फीट लंबा अजगर घर में दिखा:प्यारेडीह में वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

8
Advertisement

लालपुर लैबुड्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटवा के मजरा प्यारेडीह-कनहरा गांव में एक 10 फीट लंबा अजगर घिडहावन शाहू के घर में मिला। यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। अजगर के घर में मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। यह मामला बनकटवा रेंज से संबंधित है। वन विभाग की टीम अजगर को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया।
यहां भी पढ़े:  हसीबखान मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरनेके लिए कर रहे जागरूक:उतरौला विधानसभा क्षेत्र में उमरा से लौटकर चलाया अभियान
Advertisement