दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की नानपारा देहाती पंचायत के प्रधान पीर गुलाम से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान नानपारा देहात, प्रधान पीर गुलाम, और जनता का सम्मान, हमारे नानपारा देहात की जनता का सम्मान मेरे दिल मे है। हमने पंचायत भवन का सुंदरीकरण करवाया है। और बहुत ही खूबसूरत पंचायत भवन बनवाया है इसमे एक सभागार का निर्माण करवाया है। नानपारा देहात में इंटरलॉकिंग मैंने बनवाई। लगभग 3000 मीटर नाली मैंने बनवाई। और योगी और मोदी जी के सहयोग से, हमारे यहाँ लगभग हजार आवास बने और शौचालय बने। और हमारे विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रही। जितना सरकार ने धन दिया, उसके अनुसार मैंने पूरा काम किया। जनता में सम्मान था और आज भी है। अगली प्रधानी में अगर मैं वापस आया, तो सबसे पहला हमारा काम होगा सारे स्कूलों का फिर से सुंदरीकरण करना और एक अच्छे पार्क का निर्माण करवाऊंगा । मैं स्कूलों में बच्चों के लिए खेल मैदान बनाऊंगा। और एक हम अपने नानपारा देहात में बनवाऊंगा। शेष जो भी कार्य रह गए है उनको पूरा करवाऊंगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की नानपारा देहाती पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News
दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की नानपारा देहाती पंचायत के प्रधान पीर गुलाम से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान नानपारा देहात, प्रधान पीर गुलाम, और जनता का सम्मान, हमारे नानपारा देहात की जनता का सम्मान मेरे दिल मे है। हमने पंचायत भवन का सुंदरीकरण करवाया है। और बहुत ही खूबसूरत पंचायत भवन बनवाया है इसमे एक सभागार का निर्माण करवाया है। नानपारा देहात में इंटरलॉकिंग मैंने बनवाई। लगभग 3000 मीटर नाली मैंने बनवाई। और योगी और मोदी जी के सहयोग से, हमारे यहाँ लगभग हजार आवास बने और शौचालय बने। और हमारे विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रही। जितना सरकार ने धन दिया, उसके अनुसार मैंने पूरा काम किया। जनता में सम्मान था और आज भी है। अगली प्रधानी में अगर मैं वापस आया, तो सबसे पहला हमारा काम होगा सारे स्कूलों का फिर से सुंदरीकरण करना और एक अच्छे पार्क का निर्माण करवाऊंगा । मैं स्कूलों में बच्चों के लिए खेल मैदान बनाऊंगा। और एक हम अपने नानपारा देहात में बनवाऊंगा। शेष जो भी कार्य रह गए है उनको पूरा करवाऊंगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































