प्रधान जी के दावे-वादे:बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नंबर 6 पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नंबर 6 पंचायत के प्रधान ई. प्रदीप चौधरी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी, ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 6 , विकास खंड बर्डपुर, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश। मेरा दस वर्ष का कार्यकाल सही रहा है। पंचायत भवन का निर्माण किया गया, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, अन्नपूर्णा भवन का निर्माण, आरआरसी सेंटर का निर्माण, मिड-डे मील शेड जहाँ बच्चे खाना खाते हैं, और लाइब्रेरी का निर्माण किया गया। इसके बाद ओपन जिम का निर्माण भी करवाया गया। हमने बड़ी परियोजनाओं पर काम किया है, जिससे ग्राम पंचायत का नाम ऊँचा हो, और वहाँ तक पहुंचाया जा रहा है। आगे भी प्रयास है कि और भी अच्छी सुविधाओं को ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराया जाएगा। मैं अपने ग्राम पंचायत के लिए हर संभव प्रयास करता हूँ कि मेरे ग्राम पंचायत का नाम जिले से प्रदेश तक जाए, प्रदेश से देश तक जाए। और काम दिखता भी है। आप ग्राम पंचायत में आए हैं, तो आपने स्कूल देखे होंगे, जिनका कायाकल्प किया गया है। किसी भी स्कूल में चारदीवारी नहीं थी, चारदीवारी बनवाई गई, गेट लगवाए गए, और बच्चों के बैठने की सुविधाएँ प्रदान की गईं। शौचालय भी बनवाए गए। अगर किसी भवन का निर्माण होता है, तो वह हमारी धरोहर और हमारी कमाई है। यही मेरी एक धरोहर, यही मेरी एक पूंजी है, यही मेरी एक पहचान है। पंचायत चुनाव से जुड़ी हमारी खबरें देखने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें।
यहां भी पढ़े:  चमरूपुर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित:ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को किया जागरूक
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement