इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-SSB की संयुक्त गश्त:श्रावस्ती में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई

4
Advertisement

श्रावस्ती में इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा संयुक्त सतर्कता और गश्त अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की जा रही है। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पुलिस और SSB की संयुक्त टीमें नियमित रूप से पैदल गश्त कर रही हैं। इन अभियानों के तहत सीमा क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में, थाना मल्हीपुर पुलिस और SSB ने इंडो-नेपाल सीमा से सटे ग्राम शंकर नगर में संयुक्त पैदल गश्त की। इस दौरान सीमा से आवागमन करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई, साथ ही सीमा सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में भी बॉर्डर एरिया में नियमित गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर समय रहते नियंत्रण करना है। श्रावस्ती पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें, जिससे तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए, परिजनों में छाया मातम - Baundi(Kaisarganj) News
Advertisement