प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की डोकारी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Tejwapur(Bahraich) News

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लॉक की डोकारी पंचायत के प्रधान शिवराम वर्मा प्रधानप्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम पंचायत डोकरी, प्रधानप्रतिनिधि शिवराम बर्मा अभी तक जितना काम हुआ है सरकार की मंशा के अनरूप कार्य अच्छे से किये गए हैं, नाली, खड़ंजा, आरसीसी, एएनएम सेंटर जितने कार्य हुए सब सुदूर्ण रूप से अच्छे-अच्छे हुए हैं ग्राम डोकरी में कई जगह पानी भरता था इसलिए जलनिकासी के लिए प्राथमिकता पूर्वक कार्य किया गया हैं जिससे जलभराव खत्म हो गया हैं और रास्ते सुगम हो गए हैं। सरकार की मंशा के अनरूप पात्र लोगो को आवास भी दिया गया है, शौचालय भी दिया गया है बी वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के करीब 400 पात्रों दिलवाया गया हैं, अगर जनता मुझे पुनः चुनती हैं अवसर देती हैं, तो बचे कार्य अच्छे से किये जायेंगे ।
यहां भी पढ़े:  विधायक रामप्रताप वर्मा ने किया नए रेस्टोरेंट का उद्घाटन:उतरौला के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर फीता काटकर शुरुआत
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement