सिद्धार्थनगर पुलिस का 'ऑपरेशन ऑल आउट':हॉट स्पॉट पर सघन चेकिंग अभियान जारी

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर पुलिस ने अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया है। यह अभियान जनपद के प्रत्येक सर्किल और थाना क्षेत्र में चिन्हित हॉट स्पॉट तथा आसपास के इलाकों में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की गहन जांच के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में यह अभियान 25 दिसंबर 2025 को चलाया गया। इसमें जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हिस्सा लिया। चेकिंग के दौरान वाहनों की तलाशी ली गई, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  भाकियू-प्रवक्ता ने किसानों से एकजुट होने की अपील की:बस्ती में एमएसपी और किसान विरोधी नीतियों पर सरकार को घेरा
Advertisement