निचलौल थाना चौक पुलिस की पैदल गश्त: एसपी के निर्देश पर, आमजन को दिलाया सुरक्षा का भरोसा – Laxmipur Khurd(Nichlaul) News

3
Advertisement

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मिना के निर्देश पर जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना चौक पुलिस ने शनिवार को व्यापक पैदल गश्त की। पुलिस दल ने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थानों और आवासीय क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों और आम नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि, विवाद या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, जिससे क्षेत्र में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके। थानाध्यक्ष ओपी गुप्ता ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और जनविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर नियमित गश्त की जाएगी। इस पैदल गश्त से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा और क्षेत्र में सुरक्षा की अनुभूति स्पष्ट रूप से महसूस की गई।
यहां भी पढ़े:  एंटी रोमियो टीम का अभियान: वाहनों का ई-चालान:गैंडास बुजुर्ग में मिशन-शक्ति के तहत कार्रवाई, नशाखोरी पर भी चेतावनी
Advertisement