श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा में कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रबंध निदेशक के साथ हुई वार्ता में नए साल में 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने पर सहमति बनी है। मिल के महामंत्री बलजीत सिंह ने बताया कि अधिकारी महासंघ और कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह वार्ता हुई। इसमें 24 चीनी मिलों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए ‘समान कार्य, समान वेतन’ की नीति लागू करने पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया। जो कर्मचारी रिक्त पदों पर कार्यरत हैं, उन्हें उनका उचित वेतनमान दिया जाएगा और उन्हें आउटसोर्स नहीं किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री कालूराम जी, महामंत्री सत्येंद्र गौतम जी, गिरवर जी, हरीश जी सहित विभिन्न चीनी मिलों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
चीनी मिल कर्मचारियों को नए साल में 20% महंगाई भत्ता: कर्मचारियों के लिए ‘समान कार्य, समान वेतन’ की नीति लागू करने पर भी चर्चा हुई – Majhauwa Bhulaura(Nanpara) News
श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा में कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रबंध निदेशक के साथ हुई वार्ता में नए साल में 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने पर सहमति बनी है। मिल के महामंत्री बलजीत सिंह ने बताया कि अधिकारी महासंघ और कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह वार्ता हुई। इसमें 24 चीनी मिलों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए ‘समान कार्य, समान वेतन’ की नीति लागू करने पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया। जो कर्मचारी रिक्त पदों पर कार्यरत हैं, उन्हें उनका उचित वेतनमान दिया जाएगा और उन्हें आउटसोर्स नहीं किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री कालूराम जी, महामंत्री सत्येंद्र गौतम जी, गिरवर जी, हरीश जी सहित विभिन्न चीनी मिलों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।









































